Thursday, May 6, 2010

विश्व पर्यावरण दिवस


विश्व पर्यावरण दिवस ५ जून को मनाया जाता है। प्रदूषण न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतर राष्ट्रीय भयानक समस्या है।
मनुष्य के आस पास जो वायुमंडल है वह पर्यावरण कहलाता है । पर्यावरण का विश्व जगत के स्वास्थ्य एवं कार्य कुशलता से गहरा सम्बन्ध है। पर्यावरण को पावन बनाए रखने में प्रकृति का विशेष महत्व है । प्रकृति का संतुलन बिगड़ा नहीं कि पर्यावरण दूषित हुआ नहीं । पर्यावरण के दूषित होते ही जीव जगत रोग्रस्त हो जाता है ।

No comments:

Post a Comment