Friday, May 7, 2010

भूमंडलीय ऊष्मीकरण


ग्लोबल वार्मिंग को भूमंडलीय ऊष्मीकरण कहते हैं । इसका अर्थ है , वायु मंडल के तापमान में वृद्धि होना । वायु मंडल के गरम हो जाने से मनुष्य को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । केवल वृक्ष ही इस संतुलन को बनाए रख सकते हैं ।
वृक्ष धरा का है श्रृंगार
इससे करो सदा तुम प्यार
इसकी रक्षा धरम तुम्हारा
यह है जीवन का आधार।

No comments:

Post a Comment