Thursday, May 6, 2010

वन महोत्सव


भारत में कई त्योहार वृक्षों से जुड़े है। उनमे से एक है वन महोत्सव। इस महोत्सव का आरंभ के एम मुंशी ने किया। इस महोत्सव को १९५० से मनाया जा रहा है । जुलाई के महीने में वृक्षारोपण द्वारा वन महोत्सव का त्योहर मनाया जाता है । वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम और पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है ।

1 comment:

  1. मेरे खयाल से जिनके कन्‍धो पर उसका भार है उन्‍हे हि समझने की आवश्‍यता है ा आम लोग बहुत कुछ जानते है ा

    ReplyDelete